भास्कर अपडेट्स:नागपुर में बिल्डिंग में आग; दम घुटने से 2 की मौत, एक गंभीर

Jun 15, 2025 - 01:00
 0
भास्कर अपडेट्स:नागपुर में बिल्डिंग में आग; दम घुटने से 2 की मौत, एक गंभीर
नागपुर में शनिवार शाम महल इलाके में एक हाउसिंग कम कॉमर्शियल बिल्डिंग में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गांधी गेट के पास जय कमल कॉम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। फ्लैट में बने गोदाम में वेल्डिंग का काम चल रहा था। गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग तेजी से फैली। मृतकों की पहचान एनके लाइट हाउस के मालिक गिरीश खत्री और उनके कर्मचारी विट्ठल के रूप में हुई है। दोनों की मौत दम घुटने से हुई। इनके अलावा एक वेल्डर गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... जम्मू-कश्मीर में डोडा विधायक मेहराज मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार से समर्थन वापस लिया डोडा से विधान सभा सदस्य (विधायक) मेहराज मलिक ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सरकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) से अपना समर्थन आधिकारिक रूप से वापस ले लिया है। मेहराज ने कहा कि यह फैसला जम्मू-कश्मीर के मेरे लोगों के हित में लिया गया है, जिनका विश्वास और कल्याण हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0