भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ा, जिनसे वो पिछले दो मुकाबलों में हार गए थे।नीरज को इस जीत से 8 पॉइंट्स मिले और वे डायमंड लीग फाइनल की ओर मजबूती से बढ़े। आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें... सिक्किम गवर्नर ने नाथुला से कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई, ITBP के 2 अधिकारी भी जाएंगे सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने नाथुला में कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। कैलाश ने कहा- यह यात्रा अगस्त तक चलेगी और सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। 33 तीर्थयात्रियों के जत्थे के साथ ITBP के दो अधिकारी भी जा रहे हैं और सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।