पंजाब में पटियाला के राजपुरा में शुक्रवार (26 सितंबर) की सुबह एक घर में आग लग गई। जिसमें परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी, उनका बेटा और बेटा का मामा शामिल हैं। घटना राजपुरा के भोगलां रोड इलाके की है। घटना तब हुई जब परिवार रात को सो रहा था और बिजली के सर्किट में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग के कारण पूरा परिवार कमरे में फंसा रह गया। मृतकों में जगदीश चौहान (65 वर्ष), राधा देवी (30 वर्ष), ललित (18 वर्ष) और सरवन राम (12 वर्ष) शामिल है।