पंजाब पुलिस ने नशा और हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अमृतसर-अटारी रोड पर स्थित शंकर ढाबे से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह, पीटर और लवजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार PX5 स्पोर्ट्स पिस्टल, 521 ग्राम हेरोइन, सात मैगजीन और 55 कारतूस बरामद किए हैं। पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने NDPS और आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन एनटीएफ मोहाली में FIR दर्ज की है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। आज की अन्य बड़ी खबरें... असम में दो दिनों के दौरान 9 करोड़ की ड्रग्स जब्त, दो अलग-अलग जगहों से तीन गिरफ्तार असम में पिछले दो दिनों के दौरान स्थानीय पुलिस और असम राइफल्स ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत दो जगहों से करीब 9 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। पहली घटना सैतुअल के तेइखांग की है, जहां 26-27 मई की रात वाहन चेकिंग के दौरान दो केनबो बाइक पर सवार दो लोगों को रोका गया। उनके पास से 758 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत 5.3 करोड़ है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी घटना कछार जिले की है। यहां 27 मई को असम पुलिस और असम राइफल्स ने 648 ग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपए है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई। UP में बस-ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, बस ड्राइवर और कंडक्टर गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में मंगलवार शाम बस और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने बताया कि हादसा शाम करीब 7:30 बजे खलीलाबाद थाना क्षेत्र के कांटे गांव के पास मुंडेरवा-कांटेर मार्ग पर हुआ। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान जान चली गई। तीन घायलों का इलाज चल रहा है।