भास्कर अपडेट्स:पुणे एयरपोर्ट पर ₹2.29 करोड़ का मारिजुआना जब्त, बैंकॉक से आया यात्री गिरफ्तार

Dec 10, 2025 - 05:00
 0
भास्कर अपडेट्स:पुणे एयरपोर्ट पर ₹2.29 करोड़ का मारिजुआना जब्त, बैंकॉक से आया यात्री गिरफ्तार
पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने बैंकॉक से आए एक यात्री से 2.29 करोड़ रुपए कीमत का हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया है। आरोपी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक कार्रवाई सोमवार को की गई थी। यात्री इंडिगो की फ्लाइट 6E-1096 से आया था और प्रोफाइलिंग के आधार पर उसे रोका गया। चेक-इन बैगेज की तलाशी में 2,299.44 ग्राम हाई-ग्रेड हाइड्रोपोनिक मारिजुआना मिला, जो दो एयरटाइट सीलबंद पैकेट में रखा था। AIU ने मौके पर ही नशीला पदार्थ जब्त कर लिया। आज की अन्य बड़ी खबरें... जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर से अलगाववादी नेता जावेद नलका गिरफ्तार, 1996 के मामले में वॉन्टेड था जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के जैना कदल निवासी अलगाववादी नेता जावेद अहमद मीर उर्फ जावेद नलका को 1996 के एक पुराने केस में गिरफ्तार किया है। वह शेरगरी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में वॉन्टेड था, जिसमें दंगा, पथराव और अवैध गतिविधियों से जुड़े आरोप शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जावेद मीर को शेरगरी पुलिस ने हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मीर उस जुलूस का हिस्सा था जिसे कथित रूप से जुलाई 1996 में मारे गए टेररिस्ट हिलाल अहमद बेग के अंतिम यात्रा के दौरान लीड किया गया था। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर ₹27.7 लाख की विदेशी करेंसी जब्त, तुर्की नागरिक पकड़ाया दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक तुर्की नागरिक से 27.74 लाख रुपए मूल्य की विदेशी करेंसी जब्त की है। यात्री इस्तांबुल जाने की तैयारी में था। दिल्ली कस्टम्स के मुताबिक करेंसी में 23,750 यूरो और 3,500 अमेरिकी डॉलर शामिल थे। ये नोट चेक-इन बैगेज में रखी किताबों के पन्नों के बीच छिपाए गए थे और सुरक्षा जांच से बचने की कोशिश की गई थी। यह कार्रवाई टर्मिनल-3 पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने रैंडम प्रोफाइलिंग के दौरान की। विस्तृत जांच में छिपी हुई करेंसी बरामद कर ली गई। पूछताछ में यात्री ने माना कि वह पैसे विदेश में स्मगल करने की कोशिश कर रहा था। बिना डिक्लेरेशन तय सीमा से अधिक विदेशी मुद्रा ले जाना कस्टम्स एक्ट, 1962 का उल्लंघन है। कस्टम्स ने करेंसी को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के राजवार जंगलों में भीषण आग लगी, आग बुझाने का काम जारी जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में राजवार के कंपार्टमेंट 69 के जंगलों में 9-10 दिसंबर की रात को भीषण आग लग गई। आग बुझाने के ऑपरेशन को फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स (FPF) ने लीड किया। उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की टीमें मौके पर पहुंचीं और मिलकर आग बुझाने का ऑपरेशन शुरू किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0