महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार शाम सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। इसमें 6 साल का बच्चा और एक महिला शामिल हैं। यह दुर्घटना जेजुरी-मोरेगांव रोड पर स्थित एक होटल के सामने हुई, जब एक तेज रफ्तार कार खड़े पिकअप वाहन से जा टकराई। पुलिस के मुताबिक, हादसा शाम करीब 6:45 बजे हुआ। होटल के मालिक और उनके कर्मचारी पिकअप वाहन से फ्रिज उतार रहे थे, तभी पुणे से मोरेगांव जा रही एक कार ने कंट्रोल खो दिया और सीधे पिकअप से टकरा गई। आज की अन्य बड़ी खबर पढ़ें... कलकत्ता हाईकोर्ट का केंद्र सरकार को आदेश- पश्चिम बंगाल में 1 अगस्त से मनरेगा दोबारा शुरू करें कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल में 1 अगस्त, 2025 से मनरेगा को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इसी तारीख से 100 दिन का काम शुरू करने का भी आदेश दिया है।