भाजपा के सीनियर नेता विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार सुबह 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली AIIMS में भर्ती थे। अस्पताल की तरफ से उनकी पुष्टि की गई है। मल्होत्रा दिल्ली से 5 बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके थे। वे दिल्ली में भाजपा का एक बड़ा चेहरा थे। भाजपा ने बताया कि विजय कुमार मल्होत्रा के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर सुबह लगभग 8.45 बजे उनके आधिकारिक आवास, 21 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड लाया जाएगा। आज की अन्य बड़ी खबरें... जम्मू-कश्मीर के डोडा में मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में नवजात बच्ची का शव मिला जम्मू और कश्मीर के डोडा स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम में एक नवजात बच्ची का शव मिला। पुलिस के अनुसार, बच्ची लगभग 5-6 महीने की थी और उसका शव 28 सितंबर को मिला था। मामले की जानकारी मंगलवार को सामने आई। हॉस्पीटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. तनवीर अहमद ने बताया कि बच्ची का शव सफाई के दौरान मिला। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और डीएनए सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे गए। असम में ₹9 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 30000 याबा टैबलेट मिले असम के कछार जिले में एक गाड़ी से ₹9 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर सोमवार रात इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिजोरम से आ रही एक गाड़ी को सिलचर-आइजोल बाईपास पर रोका गया और तलाशी के दौरान 30,000 याबा टैबलेट (नशीली दवा) जब्त किए गए। याबा भारत में अवैध है। म्यांमार में 4.7 तीव्रता के भूकंप से असम, मणिपुर, नगालैंड में झटके महसूस हुए म्यांमार में मंगलवार सुबह 6.10 बजे 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके मणिपुर, नगालैंड और असम सहित भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप म्यांमार में भारत की सीमा के बहुत करीब और मणिपुर में उखरुल से मात्र 27 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में आया था। NCSके अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर गहराई पर था। अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल अहमदाबाद एयरपोर्ट को रविवार को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला। इसे जांच के बाद फर्जी पाया गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि इसी तरह का मेल देश के कई अन्य एयरपोर्ट और सरकारी-निजी संस्थानों को भी भेजा गया था।