भास्कर अपडेट्स:मणिपुर में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

Aug 24, 2025 - 13:00
 0
भास्कर अपडेट्स:मणिपुर में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
मणिपुर के थौबल जिले में पुलिस ने पांच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को लिलोंग उशोइपोकपी थारोरोक में छापेमारी की, जिसके बाद एक आरोपी के घर से 2.27 किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद किया गया, जबकि दूसरे तस्कर के घर से 45 ग्राम ड्रग जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.6 करोड़ रुपए है। मेथामफेटामाइन, जिसे आइस या क्रिस्टल मेथ भी कहा जाता है, एक बहुत नशीला पदार्थ है। आज की अन्य बड़ी खबरें... भारत ने इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम की पहली फ्लाइट की सफल टेस्टिंग की भारत ने 23 अगस्त को ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) की पहली फ्लाइट की सफल टेस्टिंग की। DRDO की तरफ से यह टेस्टिंग शनिवार दिन में करीब 12:30 बजे हुई। IADWS एक मल्टी लेवल एयर डिफेंस सिस्टम है, जो दुश्मन के हवाई हमलों से देश की रक्षा करने में सक्षम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सफल टेस्टिंग की जानकारी देते हुए X पर लिखा- मैं IADWS के सफल विकास के लिए DRDO, भारतीय सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को बधाई देता हूं। इस अनूठे फ्लाइट टेस्ट ने हमारे देश की मल्टी लेयर एयर डिफेंस क्षमता को स्थापित किया है। यह दुश्मन के हवाई हमलों के खिलाफ देश के डिफेंस सिस्टम को मजबूत करेगा। रक्षा मंत्री ने बताया कि IADWS के मल्टी लेवल एयर डिफेंस सिस्टम में स्वदेशी क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM), बहुत कम रेंज वाली एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइलें (VSHORADS) और एक लेजर आधारित हाई पावर डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) शामिल हैं। गुजरात में BSF ने 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा, बंगाल में बांग्लादेशी पुलिस अफसर घुसपैठ करते गिरफ्तार गुजरात में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को एक जॉइंट ऑपरेशन में बॉर्डर आउटपोस्ट (BOP) बीबीके के पास कोरी क्रीक एरिया में एक इंजन लगी देसी नाव के साथ 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा। यह ऑपरेशन 68वीं बटालियन BSF, 176वीं बटालियन BSF और जल विंग ने स्थानीय गश्ती नौकाओं की मदद से अंजाम दिया। इससे पहले, BSF ने शनिवार को ही शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच बांग्लादेश पुलिस के एक सीनियर अधिकारी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया था। घुसपैठिए की पहचान साझा नहीं की गई। वह हकीमपुर सीमा चौकी के पास पकड़ा गया था। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर ANI को बताया कि नियमित गश्त के दौरान BSF के जवानों ने अधिकारी को रोका। उसकी तलाशी लेने पर, पहचान पत्र मिले, जिससे पुष्टि हुई कि घुसपैठिया बांग्लादेशी पुलिस का सीनियर अधिकारी था। उसे तुरंत हिरासत में लिया गया और बाद में आगे की पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया। BSF अधिकारियों ने बताया कि यह असाधारण मामलों में से एक है जब किसी बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी को अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0