भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र के दादर प्लाजा बस स्टॉप पर बस और टेम्पो की टक्कर, एक की मौत; चार घायल

Oct 6, 2025 - 10:00
 0
भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र के दादर प्लाजा बस स्टॉप पर बस और टेम्पो की टक्कर, एक की मौत; चार घायल
महाराष्ट्र के दादर के प्लाजा बस स्टॉप के पास रविवार देर रात एक बस और एक टेम्पो ट्रैवलर (वैन) के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह घटना रात करीब 11:30 बजे हुई। पुलिस ने बताया कि बस वर्ली डिपो से प्रतीक्षा नगर डिपो लौट रही थी। जैसे ही बस प्लाजा बस स्टॉप पर पहुंची, दादर टीटी से शिवाजी पार्क की ओर आ रही एक टेंपो ट्रैवलर का नियंत्रण बिगड़ गया और बस के दाहिने अगले टायर से टकरा गई। टक्कर के कारण, बस बाईं ओर झुक गई और स्टॉप पर इंतजार कर रहे पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। इससे शहाबुद्दीन (37) नामक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद बस कंडक्टर और पुलिसकर्मियों ने घायलों को तुरंत सायन अस्पताल पहुंचाया। टेंपो ट्रैवलर की एक टैक्सी और एक टूरिस्ट कार से भी टक्कर हो गई थी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बस का अगला टायर फट गया और विंडशील्ड टूट गया। शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन मामले की जांच कर रहा है। आज की अन्य बड़ी खबरें.... जम्मू-कश्मीर के डोडा में 3.6 तीव्रता का भूकंप जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात रविवार रात 2. बजकर 47 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, इसमें किसी भी तरह जान-माल की हानि की खबर नहीं है। करूर भगदड़- विजय के प्रचार वाहन के ड्राइवर पर केस दर्ज तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को हुई भगदड़ के मामले में अभिनेता से नेता बने विजय के प्रचार वाहन के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे में 41 लोगों की जान गई थी। पुलिस ने बताया कि विजय के प्रचार वाहन को भी FIR में शामिल किया गया है। यह मामला उस घटना से जुड़ा है, जिसमें विजय के प्रशंसक उनके प्रचार बस के पास बाइक पर सवार होकर चल रहे थे और इसी दौरान हादसा हुआ। इस घटना का वीडियो कई टीवी चैनलों पर दिखाया गया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। रविवार को करूर के एसपी कार्यालय और वेलायुथमपलायम पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने पुष्टि की कि वीडियो में दिखाए गए हादसों के संबंध में मामले दर्ज किए गए हैं। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में सवाल उठाए थे कि बस के ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। कोर्ट ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि बस हादसे में शामिल थी और ड्राइवर मौके से भाग गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0