महाराष्ट्र के बीड जिले में सोमवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को कुचल दिया। ये सभी लोग एक दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क से हटा रहे थे। हादसा नेशनल हाईवे 52 पर हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब साढ़े 8 बजे नेशनल हाईवे 52 के गढ़ी गांव के पास एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई। जब कुछ लोग कार को हटाने में लगे हुए थे, तभी रात करीब साढ़े 11 बजे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इसमें छह की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।