महाराष्ट्र के नागपुर में शराब की दुकान पर कांच तोड़ने पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मर्डर के आरोप में 9 लोगों को अरेस्ट किया गया है। घटना मंगलवार रात की है। खांडगांव रोड पर शराब की दुकान पर तोड़फोड़ के बाद व्यक्ति का कर्मचारियों के साथ झगड़ा हुआ। उसे डंडों से पीटा गया और बाद में पास की झाड़ियों में फेंक दिया गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। गुजरात में नदी नहाने गए 6 बच्चों की डूबने से मौत, राहत टीम ने शवों को बाहर निकाला गुजरात के खेड़ा जिले के कनीज गांव में बुधवार को नदी नहाने गए छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई। SP राजेश गढिया ने बताया- घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वालों में चार लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। इनकी उम्र 14 से 21 साल के बीच थी। सभी आपस में भाई-बहन या चचेरे भाई-बहन थे।