मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने नालासोपारा के पेल्हार इलाके में चल रही एक अवैध मेफेड्रोन (MD) ड्रग निर्माण फैक्ट्री पर छापा मारकर लगभग ₹13.44 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। यह फैक्ट्री पेल्हार पुलिस स्टेशन से महज 300 मीटर की दूरी पर संचालित हो रही थी। जांच के दौरान सामने आया कि सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र बोडप्पा वानकोटी और उनकी टीम इलाके में गश्त और निगरानी में लापरवाही की। गंभीर लापरवाही को देखते हुए गृह विभाग ने इंस्पेक्टर वानकोटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें.... महाराष्ट्र ATS ने आतंकी गतिविधियों में शामिल शख्स को पुणे से गिरफ्तार किया, बैन संगठन से जुड़े होने का आरोप महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने पुणे के कोंढवा इलाके से एक शख्स को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने बैन संगठन से जुड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शख्स का नाम ज़ुबेर हंगरगेकर है। ATS ने बताया कि जुबेर पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उसे 4 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। उसके घर से आतंकी गतिविधियों से जुड़ा साहित्य और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। हाल ही में ATS ने पुणे में ISIS मॉड्यूल से जुड़े एक मामले में छापेमारी की थी। उस दौरान ज़ुबेर से पूछताछ की गई थी। उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद ATS ने अलग केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।