मुंबई के बांद्रा वेस्ट में लिंक स्क्वायर मॉल में स्थित क्रोमा शोरूम में मंगलवार सुबह आग लग गई। मौके पर 12 दमकल गाड़ियां, नौ जंबो वॉटर टैंकर, दो ब्रीदिंग अप्लायंस वैन, एक रेस्क्यू वैन और एक क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल को तैनात किया गया है। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आग की सूचना सबसे पहले सुबह 4:11 बजे मिली। सुबह 4:49 बजे तक मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) ने इसे लेवल-III की आग घोषित कर दिया, जो गंभीर स्थिति का संकेत है। पूरे मॉल में घना धुआं फैल गया था। एम्बुलेंस भी स्टैंडबाय पर थी। फिलहाल, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आज की बड़ी खबरें पढ़ें... दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में MRI मशीनें और स्टाफ की कमी, आज आउटसोर्सिंग पर फैसला संभव आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग के दो अहम प्रस्तावों पर फैसला हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सरकारी अस्पतालों में डॉक्युमेंटेशन और अन्य कार्यों के लिए स्टाफ आउटसोर्स करने का फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा MRI मशीनों की कमी को दूर करने के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर मशीनें लगाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा संभव है। फिलहाल सरकारी अस्पतालों में MRI मशीनों की भारी कमी है, जिससे मरीजों को महंगे निजी अस्पतालों में जांच करानी पड़ती है।