भास्कर अपडेट्स:मेघालय में लापता हुए इंदौर के जोड़े को पैरामिलिट्री तलाशेगी, 23 मई से कोई खबर नहीं

Jun 1, 2025 - 07:00
 0
भास्कर अपडेट्स:मेघालय में लापता हुए इंदौर के जोड़े को पैरामिलिट्री तलाशेगी, 23 मई से कोई खबर नहीं
मेघालय के सोहरा क्षेत्र में हनीमून मनाने पहुंचे इंदौर के नवविवाहित दंपती के 23 मई से लापता होने के मामले में सरकार अब केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद लेने पर विचार कर रही है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की अब तक की तमाम कोशिशों के बावजूद दंपती का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सायेम ने बताया कि 50 पुलिसकर्मी एक हफ्ते से लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। लापता युवक की पहचान राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के रूप में हुई है। दोनों शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे और 23 मई को सोहरा क्षेत्र में आखिरी बार देखे गए थे। आज की अन्य प्रमुख खबरें... दिल्ली के सुंदरी नगरी में सिलेंडर फटने से चार लोग घायल, इनमें तीन सगे भाई दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके सुंदर नगरी में शनिवार दोपहर एक सीएनजी सिलेंडर फटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें तीन सगे नाबालिग भाई शामिल हैं। यह हादसा एक गोदाम में दोपहर करीब 4:30 बजे हुआ, जब सिलेंडर की मरम्मत के दौरान वह फट गया। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में 7 साल का शाकिब (90% जलन), 9 साल का अब्बास (85% जलन), 3 साल का राजा (85% जलन) और 22 साल का अरशद (70% जलन) शामिल हैं। तीनों बच्चे अफसर नामक व्यक्ति के बेटे हैं। अरशद उस वक्त गोदाम में काम कर रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गोदाम एक चार मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर था, जहां सीएनजी सिलेंडरों को स्टोर और रिपेयर किया जा रहा था। मरम्मत के दौरान एक सिलेंडर फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि गोदाम का लोहे का गेट टूट गया और उसका मलबा पास में खेल रहे बच्चों पर जा गिरा। सभी घायलों को तुरंत गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि सभी की हालत गंभीर है लेकिन स्थिर बनी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0