भास्कर अपडेट्स:राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए उज्ज्वल निकम समेत 4 को सदस्यों को नॉमिनेट किया

Jul 13, 2025 - 10:00
 0
भास्कर अपडेट्स:राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए उज्ज्वल निकम समेत 4 को सदस्यों को नॉमिनेट किया
राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार नए नॉमिनेटेड मेंबर्स की नियुक्ति की है। इनमें पूर्व सरकारी वकील और लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे उज्ज्वल निकम शामिल हैं। निकम, अजमल कसाब समेत कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर रहे थे। उनके अलावा केरल के वरिष्ठ समाजसेवी और शिक्षाविद सी. सदानंदन मास्ते, भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और जानी-मानी इतिहासकार एवं शिक्षाविद मीनाक्षी जैन को भी राज्यसभा में मनोनीत किया गया है। ये नियुक्तियां उन सीटों के लिए की गई हैं, जो पहले के नामित सदस्यों के सेवानिवृत्त होने से खाली हुई थीं। आज की अन्य बड़ी खबरें... दिल्ली के वसंत विहार में ऑडी कार ने 5 लोगों को कुचला, सभी घायल राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में 9 जुलाई की देर रात एक तेज रफ्तार सफेद ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया। हादसा रात करीब 1:45 बजे शिवा कैंप के सामने हुआ। मेडिकल जांच में सामने आया कि कार चला रहा ड्राइवर नशे में था, जिस वजह से वह मौके से भाग नहीं सका और पकड़ा गया। घायलों की पहचान लाधी (40), उनकी 8 साल की बेटी बिमला, पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है। ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। तमिलनाडु के तिरुवल्लुर मालगाड़ी पटरी से उतरी, आग लगने से रेल ट्रैक बंद तमिलनाडु के तिरुवल्लुर रेलवे स्टेशन के पास कच्चा तेल ले जा रही एक मालगाड़ी रविवार सुबह पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई। हादसे में आग इतनी फैल गई कि वहां मौजूद इलेक्ट्रिक रूम भी चपेट में आ गए। इसकी वजह से कई एक्सप्रेस ट्रेनें रुक गईं। दमकल की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हादसे की जांच की जा रही है। तेलुगु एक्टर और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली तेलुगु एक्टर और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का सोमवार को निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित फिल्मनगर में अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली। राव ने दो दिन पहले ही उन्होंने अपना 83वां जन्मदिन मनाया था। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कांकीपाडु में जन्मे श्री राव ने 1978 में प्रणाम खरीदु से अपने करियर की शुरुआत की। चार दशकों से भी ज्यादा के अपने करियर में उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी की 750 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0