श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 5 से 7 अक्टूबर तक यात्रा एहतियातन स्थगित कर दी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की आशंका जताई है, जिस कारण यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बोर्ड ने यह कदम उठाया। नवरात्रि के दौरान अब तक 1.70 लाख से अधिक श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। मौसम सामान्य होने पर यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी।