भास्कर अपडेट्स:सुप्रीम कोर्ट बोला- छोटी गलतियों से बच्चों की गवाही को झूठा न मानें

Dec 20, 2025 - 05:00
 0
भास्कर अपडेट्स:सुप्रीम कोर्ट बोला- छोटी गलतियों से बच्चों की गवाही को झूठा न मानें
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बाल तस्करी के मामलों में नाबालिग पीड़ितों के साक्ष्य के मूल्यांकन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। कोर्ट ने भारत में बाल तस्करी और व्यावसायिक यौन शोषण को भारत में ‘परेशान करने वाली हकीकत’ करार दिया और कहा कि पीड़ितों के साक्ष्य का न्यायिक मूल्यांकन संवेदनशीलता और यथास्थिति के अनुसार होना चाहिए। पीड़ित की गवाही को मामूली असंगतियों के कारण खारिज नहीं करना चाहिए। जस्टिस मनोज मिश्रा और जॉयमाल्या बागची की बेंच ने बेंगलुरु के एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की सजा को बरकरार रखते हुए यह दिशा-निर्देश जारी किए। उन पर नाबालिग लड़की की तस्करी और यौन शोषण का आरोप था। मामला 2010 में बेंगलुरु के पीन्या में एक पुलिस छापे से जुड़ा है, जहां एक नाबालिग को वेश्यावृत्ति के लिए रखा था। पीड़ित की गवाही को एनजीओ और अन्य साक्ष्यों ने समर्थन दिया। कोर्ट ने अपील को खारिज करते हुए कहा कि पीड़ित की गवाही विश्वसनीय और अन्य साक्ष्यों से समर्थित है। आज की अन्य बड़ी खबरें... बेंगलुरु में दो कॉलेज छात्रों और एक इलेक्ट्रीशियन ने 19 साल की छात्रा का गैंगरेप किया, गिरफ्तार बेंगलुरु में दो कॉलेज छात्रों और एक इलेक्ट्रीशियन पर 19 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है। आरोपियों ने घटना का अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ित को ब्लैकमेल किया और कई बार शारीरिक शोषण किया। बेंगलुरु पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान जी विकास (20), एन प्रशांत (20) और चेतन जे (26) के रूप में हुई है। तीनों मगड़ी कस्बे के रहने वाले हैं। उन्हें रामनगरा जिला जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पीड़िता बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। आरोपी विकास और प्रशांत शहर के बाहरी इलाकों के अलग-अलग निजी कॉलेजों के छात्र हैं और रोज मगड़ी से बेंगलुरु आते-जाते थे। पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफ ड्यूटी पायलट ने यात्री को पीटा, सस्पेंड दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार को ऑफ-ड्यूटी एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने यात्री अंकित देवान पर हमला किया। यात्री के चेहरे पर चोट आई। एयरलाइन ने पायलट को तुरंत सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर यात्री ने फोटो शेयर कर पूरा ब्योरा बताया। अंकित ने कहा कि स्टाफ वाली लाइन में बच्चे के स्ट्रॉलर में होने के कारण फैमिली को जगह दी गई थी। स्टाफ लाइन काट रहा था तो उन्होंने टोका, पायलट ने खुद लाइन काटते हुए उन्हें अनपढ़ कहा और झगड़े में मुक्का मारा। एयरलाइन के बयान में कहा गया कि उनका कर्मचारी दूसरी फ्लाइट का पैसेंजर था और दूसरे यात्री से भिड़ गया। हमने उसे तुरंत ड्यूटी से हटा दिया, जांच पूरी होने पर कार्रवाई होगी। तमिलनाडु में 3 करोड़ के बीमे के पैसे के लिए पिता को सांप से कटवाया, 2 बेटे समेत 6 गिरफ्तार तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में सांप के काटने से हुई एक मौत अब हत्या का मामला बन गया है। मृतक ई.पी. गणेशन के दो बेटों ने पिता की जान लेने के लिए सांप का इस्तेमाल किया ताकि 3 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम कर सकें। बीमा कंपनी को शक हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू की और छह लोग गिरफ्तार हो गए।​ पुलिस ने बताया कि पहले कोबरा सांप से हमला किया गया लेकिन वो घातक नहीं साबित हुआ। फिर क्रेट सांप को घर में लाकर गले पर कटवाया गया। सांप को भी घर में मार दिया ताकि दुर्घटना लगे। अस्पताल ले जाने में भी देरी की गई।​ पोथथुरपेट्टई गांव के 56 साल के गणेशन सरकारी स्कूल में लैब असिस्टेंट थे। अक्टूबर में उन्हें सांप ने काट लिया था और पुलिस ने इसे हादसा माना था। लेकिन बीमा कंपनी ने कई पॉलिसी होने पर सवाल उठाए और आईजी आश्रा गार्ग को सूचना दी। इसके बाद जांच की गई। पुलिस ने दो बेटे और चार मदद करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0