भास्कर अपडेट्स:हैदराबाद के तिरुपति टायर वर्क्स में आग लगी, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

Jul 3, 2025 - 10:00
 0
भास्कर अपडेट्स:हैदराबाद के तिरुपति टायर वर्क्स में आग लगी, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया
हैदराबाद के तिरुपति टायर वर्क्स में आज सुबह करीब 4:30 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण और नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है। फायर विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आज की अन्य बड़ी खबरें... मुंबई में 22वें फ्लोर पर बने स्विमिंग पूल में गिरा फूड डिलीवरी एजेंट, डूबने से मौत दक्षिण मुंबई के एक रिहायशी टावर की 22वें फ्लोर पर बने स्विमिंग पूल में गिरने से एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी एजेंट की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि हादसा मंगलवार रात करीब 11:50 बजे ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित 'दर्शन वोनाल्जो' नाम की एक लग्जरी बिल्डिंग में हुआ। पुलिस के मुताबिक, 44 वर्षीय इमरान अकबर खोजाडा ऊपरी मंजिल पर खाना डिलीवर करने गए थे। इस दौरान वो फोन पर बात कर रहे थे और स्विमिंग पूल के किनारे से गुजरते समय उनका बैलेंस बिगड़ा और वो पूल में गिर पड़े। उस समय वहां कोई और मौजूद नहीं था जो उन्हें बचा सके। ऐसे में वे डूब गए और उनकी मौत हो गई। गामदेवी पुलिस ने इस मामले में अकस्मात मृत्यु का मामला (ADR) दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि खोजाडा के भाई ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। किश्तवाड़ के छतरू इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 2-3 आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका किश्तवाड़ जिले के छतरू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार रात मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0