हैदराबाद की एक निजी अस्पताल की CEO नम्रता चिकुरुपाटी (34) को पुलिस ने 5 लाख रुपए की कोकीन खरीदते हुए गिरफ्तार किया है। वह मुंबई के वंश ढक्कर से ड्रग्स मंगवा रही थीं, जिसे बालकृष्ण नाम का शख्स डिलीवर करने आया था। पुलिस के मुताबिक, नम्रता ने वॉट्सऐप पर ऑर्डर देकर ऑनलाइन पेमेंट किया था। पुलिस ने 53 ग्राम कोकीन, 10,000 रुपए कैश और दो मोबाइल जब्त किए हैं। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने अब तक करीब 70 लाख रुपए ड्रग्स पर खर्च किए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें... महाराष्ट्र के ठाणे में दुकानों से गांजा जब्त, तीन लोग गिरफ्तार महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में पुलिस ने दुकानों से गांजा जब्त किया है। छापेमारी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि 9 मई की रात भिवंडी के येवई नाका इलाके में तीन दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान दुकानों से 59,000 रुपए का 2.9 किलोग्राम गांजा जब्त किया और तीन आरोपियों के पास से 3.11 लाख रुपए नकद बरामद किए। तीनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।