हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस इलाके में आज सुबह 6 बजे एक इमारत में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग कैसे लगी, इसका कारण अभी पता नहीं चला है। राहत और बचाव कार्य जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें... महाराष्ट्र के सोलापुर में फैक्ट्री में आग लगी, 6 महीने के बच्चे सहित 5 लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के अक्कलकोट रोड एमआईडीसी इलाके में रविवार तड़के करीब 3 बजे सेंट्रल इंडस्ट्रीज में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, एक 6 महीने का बच्चा अब भी अंदर फंसा हुआ है। 5-6 लोग अब भी अंदर फंसे हुए हैं, जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चला है। अरुणाचल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता मापी गई अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी में रविवार सुबह 5:06 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। सरकारी टीमें हालात की जांच कर रही हैं।