मंच तैयार, आज गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी:35 मिनट का होगा भाषण, प्रदेश को 47600 करोड़ की मिलेगा सौगात

May 30, 2025 - 06:00
 0
मंच तैयार, आज गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी:35 मिनट का होगा भाषण, प्रदेश को 47600 करोड़ की मिलेगा सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर के सीएसए मैदान से गरजेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन के साथ, पनकी व घाटमपुर पावर प्लांट समेत 20,900 करोड़ रुपए की 12 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। वहीं, प्रदेश को 47600 करोड़ रुपए की कुल सौगात देंगे। प्रधानमंत्री 35 मिनट मंच से बोलेंगे। आपरेशन सिंदूर से जुड़ी होर्डिंग्स और बैनरों से जनसभा स्थल से लेकर पूरे शहर को पाट दिया गया है। इसमें भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं को दर्शाया गया है। इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी दौरे के दौरान मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन चुन्नीगंज से सेंट्रल स्टेशन, पनकी-घाटमपुर पावर प्लांट समेत 20,900 करोड़ रुपए की 12 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह मंच से खुर्जा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (1320 मेगावाट, बुलंदशहर), ओबरा थर्मल पावर स्टेशन (1660 मेगावाट, सोनभद्र) और जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन (1320 मेगावाट, एटा) की पांच इकाइयों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बुलंदशहर में स्थित खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट 1320 मेगावाट की क्षमता वाला कोयला आधारित सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट है जो टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित है। वहीं, सोनभद्र में 1660 मेगावाट की क्षमता वाला ओबरा थर्मल पावर स्टेशन उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अंतर्गत आता है। जबकि एटा में 1320 मेगावाट की क्षमता वाला सुपर क्रिटिकल जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन जवाहरपुर विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा संचालित है। पहली पंक्ति में शामिल माननीय नरेंद्र मोदी ( प्रधान मंत्री), आनंदीबेन पटेल (गवर्नर), योगी आदित्यनाथ (सीएम) केशव प्रसाद मौर्या (डिप्टी सीएम), बृजेश पाठक (डिप्टी सीएम), योगेन्द्र उपाध्याय (प्रभारी मंत्री), राकेश सचान (मंत्री), प्रतिभा शुक्ला (मंत्री), अजीत पाल ( राज्यमंत्री), भूपेन्द्र सिंह चौधरी (एमएलसी, प्रदेश अध्यक्ष), देवेंद्र सिंह भोले (सांसद), अशोक कुमार रावत (सांसद), रमेश अवस्थी (सांसद) दूसरी पंक्ति में शामिल माननीय सलिल विश्नोई (एमएलसी), अरुण पाठक (एमएलसी), मानवेंद्र सिंह (एमएलसी), अविनाश सिंह चौहान (एमएलसी), अनूप गुप्ता (एमएलसी), प्रमिला पाण्डेय (महापौर), स्वप्निल वरुण (जिला पंचायत अध्यक्ष), नीलिमा कटियार (विधायक), सुरेंद्र मैथानी (विधायक), महेश त्रिवेदी (विधायक), अभिजीत सिंह सांगा (विधायक), मोहित सोनकर (विधायक),सरोज कुरील (विधायक), पूनम संखवार (विधायक)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0