मंडी में घर छोड़कर भागे 200 लोग:रातभर दहशत में रहे, 9 जिलों में स्कूल-कालेज बंद, 4 NH समेत 1277 सड़कें अवरुद्ध

Sep 2, 2025 - 07:00
 0
मंडी में घर छोड़कर भागे 200 लोग:रातभर दहशत में रहे, 9 जिलों में स्कूल-कालेज बंद, 4 NH समेत 1277 सड़कें अवरुद्ध
हिमाचल की छोटी काशी मंडी में गुरुद्वारा के पास बीती रात करीब 10 बजे पहाड़ी से बड़े बड़े पत्थर गिरे। इनकी आवाजें सुनकर लोग दहशत में आ गए। कॉलोनी के 200 से ज्यादा लोग अपने घरों से बाहर भागे और रात में सुरक्षित स्थान पर चले गए। इस दौरान कई महिलाएं व लड़कियां रो रही थी। वहीं प्रदेश के अन्य भागों में भी रातभर भारी बारिश हुई। इससे नदी नाले उफान पर आ गए है। जगह-जगह लैंडस्लाइड के बाद 4 नेशनल हाईवे समेत 1277 सड़कें, 3207 बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 790 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी है। मौसम विभाग ने आज भी दोपहर 12 बजे तक बिलासपुर, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, सोलन व ऊना जिला में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) शिमला, सेंटर यूनिवर्सिटी धर्मशाला समेत शिमला, सोलन, चंबा, ऊना, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, किन्नौर और कुल्लू जिला के शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे। डीसी ने सभी स्कूलों में टीचरों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने के निर्देश दिए है। यहां देखे बारिश के नुकसान के PHOTOS..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0