मंडी में चलते ट्रक से महिला को फेंका, VIDEO:नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

Aug 12, 2025 - 19:00
 0
मंडी में चलते ट्रक से महिला को फेंका, VIDEO:नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार
मंडी में एक चलते ट्रक से महिला को फोरलेन पर फेंक दिया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिले के सुंदरनगर उपमंडल के कनैड में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर रविवार रात करीब 12:30 बजे वारदात हुई। घायल महिला की पहचान पंडोह निवासी गोदावरी के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को घटना का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक से महिला को अचानक सड़क पर गिराया गया। लेह के लिए सीमेंट सप्लाई करने का काम करता आरोपी धनोटू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक की शिनाख्त करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद होश में आने पर महिला की पहचान गोदावरी निवासी जरल, पंडोह तहसील सदर जिला मंडी के तौर पर हुई है। घटना में संलिप्त ट्रक नंबर एचपी-52-सी- 0297 मंडी जिला के जोगिंदरनगर क्षेत्र का है और लेह के लिए सीमेंट सप्लाई करने का काम करता है। घटना वाले समय पंकज कुमार निवासी गांव टौणी देवी जिला हमीरपुर चला रहा था। आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगामी पूछताछ जारी है । बता दें कि बीते रविवार देर रात एक चलते ट्रक से महिला को बेरहमी से हाईवे पर फेंक दिया गया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला के पास मानसिक तौर पर विकलांगता का प्रमाण पत्र मिला पुलिस थाना धनोटू के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ठाकुर के अनुसार पुलिस थाना धनोटू ने शिकायतकर्ता साहिल खान गांव बनायक डाकघर भोजपुर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और 125- A के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी को हाईवे पर पुलिस और एनएचएआई के सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रेस कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि महिला के पास मानसिक तौर पर विकलांगता का प्रमाण पत्र भी मिला है। मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0