मंदाकिनी नदी की सफाई का मामला:500 ट्राली मलबा बारिश में नदी में बहा, एक महीने से किनारे पड़ा था कचरा

Jul 14, 2025 - 09:00
 0
मंदाकिनी नदी की सफाई का मामला:500 ट्राली मलबा बारिश में नदी में बहा, एक महीने से किनारे पड़ा था कचरा
चित्रकूट में मंदाकिनी नदी की सफाई का मामला सामने आया है। प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में चलाए गए सफाई अभियान में निकाला गया मलबा अब नदी में समा गया है। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन के आमंत्रण पर उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और रामकेश निषाद ने भी अभियान में हिस्सा लिया था। सफाई के दौरान निकाली गई मिट्टी और मलबा घाट के किनारे रख दिया गया था। डीआरआई ने भी एक महीने तक सफाई अभियान चलाया। स्थानीय लोगों और डीआरआई कर्मियों ने विभाग को कई बार मलबा हटाने की सूचना दी। लेकिन नगर पालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद मलबा नहीं हटाया गया। अब बारिश के कारण लगभग 500 ट्राली मलबा और मिट्टी मंदाकिनी नदी में बह गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद केवल फोटोशूट के लिए सफाई अभियान चलाती है और फिर मलबे को वहीं छोड़ देती है। यह नगर परिषद की आदत बन चुकी है और मंदाकिनी नदी के प्रति उनका रवैया दोहरा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0