बस्ती में भद्रेश्वरनाथ मंदिर के पास मुस्लिम समुदाय की दुकानों को जबरन हटवाने पहुंचे हिंदू संगठनों के लोगों और मंदिर समिति के बीच गुरुवार की शाम को विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। हिंदू संगठनों ने मंदिर परिसर में लगी दुकानों को धार्मिक भावना आहत होने का हवाला देकर हटाने की मांग की, वहीं मंदिर समिति और ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए दुकानदारों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि ये दुकानें कई दशकों से लगती हैं और इन्हीं से कई परिवारों की रोज़ी-रोटी चलती है। ऐसे में बिना किसी पूर्व सूचना या वैध प्रक्रिया के इन्हें हटवाने का प्रयास करना अनुचित है। मंदिर समिति के सदस्यों ने भी स्पष्ट किया कि दुकानों को लेकर कोई विवाद नहीं है और सभी को नाम प्लेट के साथ निर्धारित स्थानों पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी। विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि मामला अधिक न बढ़े, इसके लिए सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। मंदिर समिति ने बाद में बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा बेवजह माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, जबकि दुकानदारों के खिलाफ संस्था का कोई निर्णय नहीं है।