हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के समजलपुर गांव में गुरुवार सुबह एक हादसा हुआ। हरदेव बाबा मंदिर में जल भरने गए तीन किशोर गर्रा नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दो किशोरों को बचा लिया। 14 वर्षीय सचिन की डूबकर मौत हो गई। समजलपुर स्थित हरदेव बाबा मंदिर में हर साल एक सप्ताह तक पूजा कार्यक्रम चलता है। अंतिम दिन परंपरा के अनुसार सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे नदी से जल भरने जाते हैं। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में लोग गर्रा नदी तट पर जमा थे। समजलपुर गांव के तीन किशोर - सचिन (14 वर्ष), रजनेश (12 वर्ष) और कामता प्रसाद (16 वर्ष) भी जल भरने पहुंचे थे। जल भरते समय तीनों गहरे पानी में चले गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर उन्हें बचाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने रजनेश और कामता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन सचिन गहरे पानी में डूब गया। कुछ देर बाद उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।