मऊ के रवि सिंह का IPL में चयन:राजस्थान रॉयल्स ने 95 लाख में खरीदा, पिता यूपी क्राइम ब्रांच में हैं

Dec 16, 2025 - 22:00
 0
मऊ के रवि सिंह का IPL में चयन:राजस्थान रॉयल्स ने 95 लाख में खरीदा, पिता यूपी क्राइम ब्रांच में हैं
आईपीएल 2026 को लेकर सभी 10 टीम में पूरी तरह से तैयार है मंगलवार को आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी पूरी हुई जिसमें मऊ जिले के रहने वाले रवि सिंह का राजस्थान रॉयल्स में चयन हुआ है जिससे जिले में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि मऊ जनपद के इमिलियाडीह निवासी रवि सिंह का चयन आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम में हुआ है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 95 लाख रुपये में खरीदा है। इस चयन से उनके परिवार और पूरे जिले में खुशी का माहौल है। रवि सिंह के पिता पृथ्वीराज सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच में कार्यरत हैं। रवि को बचपन से ही क्रिकेट में गहरी रुचि थी।वे अपने पिता के साथ वाराणसी में रहकर सिगरा स्टेडियम में क्रिकेट का अभ्यास करते थे। वर्तमान में रवि कोलकाता रेलवे टीम के खिलाड़ी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0