मऊ कोतवाली पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।गिरफ्तार किए गए चोर मुख्य रूप से महिलाओं को निशाना बनाते थे और उनसे मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम देते थे। वे अक्सर चलती हुई ई-रिक्शा या भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे।हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जिसमें एक महिला ई-रिक्शा से यात्रा कर रही थी और फोन पर बात कर रही थी। चोरों ने उसका बैग छीन लिया था। इस संबंध में थाना सराय लखंसी में मुकदमा दर्ज किया गया था।शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह और एसओजी टीम ने पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के नेतृत्व में लगातार काम किया। इस मामले को सुलझाने में सीसीटीवी फुटेज और चोरों के वाहनों के निशान ने अहम भूमिका निभाई, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा, एक मोटरसाइकिल और कई चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनका उपयोग वे घटनाओं को अंजाम देने में करते थे। ये दोनों शातिर चोर थाना सराय लखंसी क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।