मऊ में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन 30 अगस्त 2025 को किया जाएगा। जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ कैम्पस में यह मेला सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। मेले में कई प्रमुख कंपनियां भाग ले रही हैं। गतिमान एग्रोफारेस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड मऊ में सेल रिप्रेजेंटेटिव, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, ग्रुप लीडर और टीम लीडर के पद खाली हैं। इन पदों के लिए हाईस्कूल, इंटर और स्नातक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वेतन 10 हजार 500 रुपए निर्धारित है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मऊ में बीमा एजेंट की भर्ती होगी। स्नातक उम्मीदवारों को 15 हजार से 35 हजार रुपए तक का वेतन मिलेगा। समावेश फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी में फील्ड सर्विस ऑफिसर के पद के लिए स्नातक योग्यता वाले उम्मीदवारों को 8 हजार से 12 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद कुमार पांडे के अनुसार, मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। जो उम्मीदवार पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें पहले जॉबसीकर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।