मऊ में ईंट भट्टे की दीवार गिरी:एक मजदूर की मौत, झारखंड की महिला मजदूर घायल

May 2, 2025 - 17:00
 0
मऊ में ईंट भट्टे की दीवार गिरी:एक मजदूर की मौत, झारखंड की महिला मजदूर घायल
मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कोलौरा कमालपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मड़ैया कोलौरा स्थित कमलेश यादव के ईंट भट्टे की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गौहरपुर गांव निवासी राम भवन के रूप में हुई है। घटना के समय राम भवन और एक झारखंड की महिला मजदूर भट्टे पर काम कर रहे थे। दीवार गिरने से दोनों मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहाना पहुंचाया। चिकित्सकों ने राम भवन को मृत घोषित कर दिया। मृतक राम भवन पिछले 7 वर्षों से इस भट्टे पर काम कर रहे थे। उनके परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच जारी है। वहीं पूरे मामले पर मोहम्मदाबाद गोहाना के कोतवाल रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि मामला सामने आया है मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जो अग्रिम कार्रवाई है की जाएगी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0