मऊ पुलिस और एंटी रोमियो टीम ने मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में बाजार, स्कूल और कॉलेज के आसपास घूम रहे मनचलों और शोहदों पर शिकंजा कसा गया। पुलिस ने 66 लोगों से बंध पत्र भरवाए, 50 वाहनों का चालान किया और 19 गाड़ियों को सीज किया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि मऊ पुलिस महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया, जिसका मकसद मनचलों में भय पैदा करना है। चेकिंग अभियान कॉलेज, मंदिर, मस्जिद और प्रमुख चौराहों पर चलाया गया। इसमें तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले, स्टंटबाजी करने वाले मोटरसाइकिल सवारों, स्कूल की लड़कियों को परेशान करने वाले और विद्यालय के आसपास स्टंट करने वालों को निशाना बनाया गया। तीन सवारी बैठाकर तेज गति व लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। जनपद के सभी थानों द्वारा की गई चेकिंग में संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए 66 लोगों से बंध पत्र भरवाए गए। वाहन चेकिंग के दौरान गलत पाए जाने पर 50 गाड़ियों का चालान किया गया और 19 गाड़ियों को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त, 31 शोहदों के खिलाफ धारा 170, 126 और 135 के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से पूरे जनपद में मनचलों और शोहदों में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।