मऊ में एसपी ने किया रूट मार्च:अतिक्रमण हटाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सक्रिय

Jun 17, 2025 - 09:00
 0
मऊ में एसपी ने किया रूट मार्च:अतिक्रमण हटाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सक्रिय
मऊ जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कार्रवाई की। उन्होंने थानाध्यक्ष घोसी और बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना घोसी क्षेत्र में देर शाम को रूट मार्च किया। पुलिस चौकी नंदवासराय के अंतर्गत बलुआ पोखरा में पैदल गस्त के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। एसपी ने सड़क किनारे अतिक्रमण को लेकर संबंधित लोगों को निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस टीमें बाजारों में सक्रिय हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास पैदल गस्त की जा रही है। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है। इन कार्रवाइयों से आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0