मऊ में कड़ाके की ठंड, कोल्ड डे का अलर्ट:घना कोहरा छाया, जनजीवन प्रभावित; AQI 303 दर्ज

Dec 23, 2025 - 10:00
 0
मऊ में कड़ाके की ठंड, कोल्ड डे का अलर्ट:घना कोहरा छाया, जनजीवन प्रभावित; AQI 303 दर्ज
मऊ में मंगलवार को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया। सोमवार रात से शुरू हुआ कोहरा मंगलवार सुबह तक घना हो गया, जिससे दृश्यता कहीं शून्य तो कहीं 20 मीटर तक रह गई।घने कोहरे और ठंड के कारण लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ ने मऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों को इंडिकेटर और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। दृश्यता में भारी कमी के कारण आवागमन प्रभावित हुआ और गलन बढ़ गई। मऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 303 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0