मऊ जिले में जनरथ बस के एक कंडक्टर और यात्री के बीच हाथापाई का वीडियो सामने आया है। यह घटना बीते रविवार देर रात बलिया से लखनऊ जा रही बस में हुई, जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वीडियो में बस कंडक्टर और यात्री के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई होते दिख रही है। बस में सवार अन्य यात्रियों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विवाद टिकट को लेकर शुरू हुआ था। इस दौरान बस चालक भी घटना देखकर हैरान था। मामले की गंभीरता को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बस में मौजूद यात्रियों ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है।