मऊ में निर्माणाधीन मकान के पास मिला शव:शिनाख्त की कोशिश करा रही पुलिस, हाथ में धनंजय नाम का टैटू

Oct 15, 2025 - 12:00
 0
मऊ में निर्माणाधीन मकान के पास मिला शव:शिनाख्त की कोशिश करा रही पुलिस, हाथ में धनंजय नाम का टैटू
मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा गांव में बुधवार सुबह हड़कंप मच गया। एक निर्माणाधीन मकान के पास पानी में लगभग 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव उतराता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। जानकारी के अनुसार, गोठा ग्राम प्रधान रामजनम गुप्ता के मकान के बगल में शत्रुघ्न गुप्ता का एक मकान निर्माणाधीन है। इसी मकान के समीप खाली पड़ी जमीन पर बारिश का पानी भरा हुआ था। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पानी में शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक के दाहिने हाथ पर 'धन्नजय' नाम का गोदना अंकित है। पुलिस लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है और जांच कर रही है। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0