मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहना गांव में मंगलवार सुबह नहर से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। मृतक की पहचान गहना निवासी संजय सिंह के पुत्र मनीष सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार सुबह छठ पर्व के अवसर पर लोग नहर किनारे स्नान और पूजा की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने नहर में शव देखा और इसकी सूचना गांव वालों को दी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मनीष सिंह ने दिवाली के दिन एक नई बाइक खरीदी थी। आशंका है कि वह बाइक सीखते समय नहर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मनीष अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। सूचना मिलते ही हलधरपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मधुबन सर्कल के सीओ अभय प्रताप सिंह भी पहुंचे हुए हैं और घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई।