मऊ नगर क्षेत्र में आज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत उपकेंद्र भीटी से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे। यह कटौती विद्युत उपकेंद्र भीटी पर नए लगे 33 केवी वीसीबी और 33 केवी सीटी की वायरिंग कार्य के कारण की जा रही है। इस दौरान कई इलाके प्रभावित होंगे। इनमें मुंशीपुरा, सहादतपुरा, गाज़ीपुर तिराहा और ब्रम्हस्थान शामिल हैं। फातिमा के पीछे का क्षेत्र, चांदमारी इमलिया और पुलिस लाइन भी बिजली कटौती से प्रभावित होंगे। बकवल मोड़, परदाहा ब्लॉक रोड, बस स्टैंड, निज़ामुद्दीन पूरा, मछली मंडी रोड और स्वदेसी कॉटन मिल क्षेत्र में भी बिजली नहीं रहेगी। बिजली विभाग के अवर अभियंता कार्तिक वर्मा ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी से जुड़े सभी आवश्यक कार्य सुबह में ही निपटा लें। इससे दोपहर में कोई असुविधा नहीं होगी। विद्युत विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है। साथ ही होने वाली असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है।