मऊ में आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली और भैया दूज के मद्देनजर खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने चारों तहसील के एसडीएम के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया है, जिसमें अब तक 6 क्विंटल से अधिक मिलावटी खाद्य सामग्री नष्ट की गई है। यह विशेष अभियान 8 अक्टूबर से शुरू किया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस दौरान कुल 38 नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए हैं। नष्ट की गई खाद्य सामग्री की कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। सुरेश मिश्रा ने बताया कि त्योहारों के दौरान मिठाइयों की बिक्री में भारी वृद्धि होती है, जिससे मिलावटखोरों को सक्रिय होने का मौका मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। जिले की सभी तहसीलों में टीमें गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही है। संदिग्ध या मिलावटी खाद्य सामग्री मिलने पर उसके नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान त्योहार खत्म होने तक तेजी से चलता रहेगा।