मऊ के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने पुलिस अधीक्षक आवास पर समीक्षा बैठक किया। इस बैठक में जनपद के सभी सर्किलों के विवेचक मौजूद रहे। एसपी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। उन्होंने भूमि विवाद, सांप्रदायिक मामलों और गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान दिया। जनशिकायतों के निस्तारण और अपराध कार्य प्रणाली की प्रगति पर भी चर्चा हुई। आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। धार्मिक स्थलों के आसपास नियमित पैदल गस्त और चेकिंग के निर्देश दिए गए। संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया। दंगा नियंत्रण उपकरणों को तैयार रखने के आदेश दिए गए। एसपी ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने और भ्रामक पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यातायात नियमों के उल्लंघन, काली फिल्म और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ अभियान चलाने को कहा। बैठक में सभी थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।