मऊ में सब्जी बेचने जा रहे किसान का ऑटो पलटा:किसान की अस्पताल ले जाते समय मौत, मंडी जा रहे थे

Sep 1, 2025 - 18:00
 0
मऊ में सब्जी बेचने जा रहे किसान का ऑटो पलटा:किसान की अस्पताल ले जाते समय मौत, मंडी जा रहे थे
मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजाजहांपुर सेल्फी प्वाइंट के पास सब्जी बेचने जा रहा किसान का ऑटो पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 7:00 बजे कतवारू साहनी पुत्र जयराम साहनी उम्र 48 वर्ष निवासी पाली थाना कासिमाबाद गाजीपुर अपने गांव पाली से ऑटो में सब्जी लादकर मऊ जनपद के नवीन कृषि मंडी में सब्जी बेचने के लिए जा रहा था। जैसे ही बलिया मोड़ से पहले सेल्फी प्वाइंट के पास पहुंचा ही था कि अचानक ऑटो पलट गया। जिसमें वह दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चूरी हाउस भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0