मऊ में स्कूल से लौट रहे छात्र पर हमला:नकाबपोश बदमाशों ने घेर कर पीटा, एक आरोपी हिरासत में

Oct 14, 2025 - 00:00
 0
मऊ में स्कूल से लौट रहे छात्र पर हमला:नकाबपोश बदमाशों ने घेर कर पीटा, एक आरोपी हिरासत में
मऊ जिले में 12वीं कक्षा के छात्र गोविंद सरोज पर स्कूल से लौटते समय हमला हुआ। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अहिलाद गांव के पास हुई। कृष्णा इंटर कॉलेज पिपराडीह के छात्र गोविंद सरोज ने आरोप लगाया कि स्कूल से बाहर निकलते ही तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने रॉड और कट्टे के बट से उन पर वार किया। हमले में गोविंद को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने सरायलखंसी थाने में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। गोविंद ने बताया कि हमलावर नकाबपोश थे और वह उन्हें पहचान नहीं पाए।गोविंद के चाचा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने उनके भतीजे की गाड़ी रोककर पिटाई की। उन्होंने भी पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सरायलखंसी थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया- युवकों के बीच आपसी मारपीट का मामला था। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0