मगरमच्छ हमले में लापता मजदूर का शव मिला:लखीमपुर में तीसरे दिन कंडवा नदी से बरामद, परिजनों में मातम

Sep 17, 2025 - 21:00
 0
मगरमच्छ हमले में लापता मजदूर का शव मिला:लखीमपुर में तीसरे दिन कंडवा नदी से बरामद, परिजनों में मातम
लखीमपुर के दाउदपुर कैहमारा गांव के पास कंडवा नदी के पास मगरमच्छ के हमले के बाद लापता हुए मजदूर रामप्यारे का शव आज तीसरे दिन बरामद कर लिया गया है। यह घटना सोमवार को हुई थी और शव बुधवार को मिला। मृतक की पहचान अंजनापुर निवासी रामप्यारे के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ वर्षों से अपनी बेटी रीता के साथ दाउदपुर कैहमारा गांव में रहकर रह कर मजदूरी कर रहे थे। सोमवार को पुरवा से लौटते समय कंडवा नदी के पास मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें पानी में खींच लिया था। घटना के बाद से ही स्थानीय गोताखोरों और पीएसी तैराकों की टीम के साथ स्थानीय पुलिस लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। बुधवार शाम लगभग 4:00 बजे, कंडवा पुल से करीब 200 मीटर की दूरी पर नदी की जलकुंभी में फंसा हुआ उनका शव अधखाए हालत में बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से परिजनों और गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर महेवागंज चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0