बरेली के डोहरा रोड पर सड़क किनारे मच्छरदानी बेच रही एक 18 साल की लड़की से बारात में शामिल 8–10 लड़कों ने खुलेआम छेड़खानी की। जब लड़की ने विरोध किया तो बदमाशों ने न सिर्फ उससे अभद्रता की, बल्कि उसके परिवारवालों के साथ मारपीट भी कर डाली। वारदात के बाद पीड़िता ने बारादरी थाने में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बारात से निकले लड़कों ने कहा- चलो हमारे साथ, खूब पैसे देंगे घटना 15 मई की रात की है। बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा रोड पर एक बारात जा रही थी। वहीं पास में झुग्गी-झोपड़ी डालकर रह रहे लोग फुटपाथ पर छोटी-मोटी चीजें बेचते हैं। उसी इलाके में एक लड़की मच्छरदानी बेच रही थी। बारात से निकले 8–10 लड़के पहले तो मच्छरदानी के दाम पूछने लगे, लेकिन जब लड़की ने रेट बताया, तो एक ने अश्लील टिप्पणी कर दी- "इतनी कीमत? इसमें अपने हुस्न का भी रेट जोड़ दिया क्या?" इतना ही नहीं, लड़कों ने कहा-"हमारे साथ चलो, बहुत पैसे देंगे, खूब खुश रखेंगे।" लड़की जब इन बातों का विरोध करने लगी तो बदमाशों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। परिवार को पीटा, धमकी देकर भागे शोर सुनकर लड़की के घरवाले पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोग जुटे तो लड़कों ने 'देख लेंगे' की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। इन पर दर्ज हुई एफआईआर बारादरी पुलिस ने सम्राट अशोक नगर के वीरेंद्र सिंह, सुदेश कुमार, गुरजीत सिंह, दुर्गानगर के अखिलेश सिंह, बिचपुरी के आशीष और उमेश सिंह के अलावा एक बदायूं और एक शाहजहांपुर निवासी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे के मुताबिक मामले की जांच जारी है।