बांदा के थाना मटौंध पुलिस ने एक लूट के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। घटना 26 अप्रैल 2025 की है। महोबा के एक व्यक्ति को मटौंध बस स्टैंड के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने नमस्कार कर अपनी पहचान से भ्रमित किया। आरोपी ने उस व्यक्ति को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद उसने पैसों की मांग की। जब पीड़ित ने जेब से पैसे निकाले, तब आरोपी ने तमंचा दिखाकर 47,000 रुपये लूट लिए और फरार हो गया। इस मामले में थाना मटौंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को मौदहा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटे गए 47,000 रुपये, घटना में इस्तेमाल किया गया अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।