मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में माता की चौकी:भजन संध्या में उमड़ा आस्था और श्रद्धा का सैलाब

Jan 2, 2026 - 02:00
 0
मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में माता की चौकी:भजन संध्या में उमड़ा आस्था और श्रद्धा का सैलाब
मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में माता की चौकी और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में आस्था और भक्ति का संगम देखने को मिला, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।दूर-दराज से आए भक्तों ने मां के दरबार में माथा टेका। पूरे परिसर में जयकारों और भजनों की गूंज सुनाई दी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। अभय ने बताया कि भजन संध्या में देश के प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। उनके सुमधुर भजनों से श्रद्धालु भक्ति में लीन नजर आए। प्रसिद्ध भजन गायक राम प्रताप लखा ने 'लाल-लाल चुनरी' भजन से मां की महिमा का गुणगान किया। उनके भजन पर पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा, और भक्त झूमते नजर आए। भजन गायको ने माता के भजन प्रस्तुत किया वृंदावन धाम से पधारे चंदन अवस्थी ने 'बन महाकाल की काली' भजन प्रस्तुत किया। इस दौरान पूरे पंडाल में मां काली के जयकारे गूंज उठे।भक्ति संगीत की लोकप्रिय गायिका साक्षी कंधारी ने 'सब झूमो नाचो, मैया आने वाली है' भजन से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। श्रद्धालु भक्ति की लय में झूमते दिखे। शुभम पांडेय ने 'माता की अरदास' भजन प्रस्तुत किया, जिसकी भावपूर्ण प्रस्तुति से वातावरण अध्यात्मिक हो गया। ये लोग शामिल हुए कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर प्रबंधक देवराज सिंह, आचार्य आदर्श मिश्रा, विजय गुप्ता, राहुल, तुषार, विकास तिवारी, मेघनाश, मातृशक्ति सेविका आशा तिवारी, माला गुप्ता, शालनी लक्ष्मी सहित अनेक सेवादार उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0