मथुरा की छात्रा बनी एक दिन की SDM:महावन तहसील में मिला प्रशासनिक अनुभव

Oct 8, 2025 - 15:00
 0
मथुरा की छात्रा बनी एक दिन की SDM:महावन तहसील में मिला प्रशासनिक अनुभव
मथुरा में बेटियों को सशक्त बनाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन नारी शक्ति फेस-5 के तहत बुधवार को महावन तहसील में एक अनोखी पहल देखने को मिली। इस अभियान के अंतर्गत एसवीएस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा अर्पिता व्यास को एक दिन के लिए महावन तहसील का एसडीएम बनाया गया। एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर अर्पिता ने न केवल पीड़ितों की समस्याओं को सुना बल्कि उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। अर्पिता ने एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, कंप्यूटर रूम और रिकॉर्ड रूम का दौरा कर कार्यप्रणाली को समझा। साथ ही कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में अर्पिता ने अचरू लधौरा के नगला विजयी स्थित तालाब का मुद्दा भी उठाया। जानकारी मिली कि तालाब का पट्टा मत्स्य पालन के लिए दिया गया है, जिसके विरोध में मंदिर के महंत ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। महंत का कहना था कि तालाब से निकलने वाली दुर्गंध और गंदगी से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचेगी। छात्रा एसडीएम ने इस मामले की जांच के आदेश दिए। इस मौके पर वास्तविक एसडीएम महावन कंचन गुप्ता, तहसीलदार अमित त्रिपाठी, नायब तहसीलदार प्रदुम्न त्रिपाठी, गिरधर चौधरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने अर्पिता के उत्साह और निर्णय क्षमता की सराहना की। यह पहल न केवल छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य कर रही है बल्कि उन्हें नेतृत्व और प्रशासनिक जिम्मेदारी का अनुभव भी दे रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0