मथुरा के राया कस्बे स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा में शनिवार को हंगामा खड़ा हो गया। बैंक में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान और गार्ड से तीन युवकों ने मारपीट कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना के अनुसार, पीआरडी जवान ओमवती पत्नी मानसिंह निवासी नगला गढ़ थाना सुरीर और बैंक गार्ड विजय कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी संजय नगर एटा ने बताया कि ड्यूटी के दौरान सोनू पुत्र पूरन निवासी नंदागढ़ी थाना राया, सचिन कुमार व सौरभ पुत्र चंद्रभान निवासी सौंख थाना मगोर्रा बैंक परिसर में आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आरोप है कि इन युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए बैंक में उपद्रव मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना राया पुलिस सक्रिय हो गई। इसके बाद उपनिरीक्षक अशोक पाल सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें एसडीएम महावन की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर की है। कार्रवाई पूरी करने के बाद शनिवार शाम करीब 7 बजे प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई। फिलहाल बैंक परिसर और आसपास शांति व्यवस्था कायम है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।