मथुरा के फतिया गांव में गंगाजल की सौगात:50 हजार लीटर की टंकी से 275 परिवारों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

Aug 19, 2025 - 12:00
 0
मथुरा के फतिया गांव में गंगाजल की सौगात:50 हजार लीटर की टंकी से 275 परिवारों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मथुरा के फराह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव फतिया में आज क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ने 50 हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी के निर्माण का शिलान्यास किया। इस टंकी के निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि गांव की करीब 1500 की आबादी को शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को तेजी से अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में 3.30 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिसके माध्यम से 275 परिवारों को घरेलू पानी कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान विधायक पूरन प्रकाश ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान से शिलान्यास करते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचे और इसी दिशा में सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। गांव के लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और खुशी जाहिर की कि अब उन्हें पानी की समस्या से निजात मिलेगी। ग्रामीणों का कहना है कि टंकी बनने से न केवल पेयजल संकट समाप्त होगा बल्कि लोगों को शुद्ध गंगाजल पीने का भी अवसर मिलेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक और सरकार का आभार जताया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0