मथुरा में जीआरपी पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रेनों और प्लेटफार्म पर यात्रियों के मोबाइल व आभूषण चोरी करने वाले चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के छह मोबाइल, तीन चैन, एक मंगलसूत्र और एक अंगूठी सहित करीब आठ लाख रुपये की कीमत का माल बरामद किया है। साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक मामलों का सफल अनावरण किया गया है। प्लेटफार्म से पकड़ा गया गिरोह जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह के नेतृत्व में टीम ने रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर आगरा छोर के पास झाड़ियों से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सलमान पुत्र अजी़ज अली निवासी इटावा, भोला पुत्र गोपाल निवासी कश्मीरी गेट दिल्ली, प्रभा पत्नी भोला और लक्ष्मी पुत्री गणेश निवासी कश्मीरी गेट दिल्ली के रूप में हुई है। आभूषण औऱ मोबाइल हुए बरामद पुलिस ने अभियुक्तों से छह मोबाइल फोन (रियलमी, रेडमी, वीवो ब्रांड) के साथ-साथ तीन पीली धातु की चैन, एक मंगलसूत्र और एक अंगूठी बरामद की है। बरामद सामान की कीमत लगभग आठ लाख रुपये आंकी गई है। सलमान का लंबा आपराधिक इतिहास सीओ जीआरपी नजमुल हुसैन रिजवी ने कहा कि पुलिस पूछताछ में सलमान ने कबूल किया कि वह पहले रेलवे में बेंडरी का कार्य कर चुका है और कोसन की जानकारी होने के चलते यात्रियों को निशाना बनाता था। वह टिकट लेकर ट्रेन में सफर करता और मौका देखकर मोबाइल, ज्वैलरी व सामान चोरी कर उतर जाता था। चोरी किए गए माल को वह बाजार में बेचकर अपनी जरूरतें पूरी करता था। सलमान के खिलाफ जीआरपी इटावा, फिरोजाबाद, कासगंज और इकदिल थानों में चोरी, लूट, गैंग एक्ट व आर्म्स एक्ट के करीब 27 मुकदमे दर्ज हैं। न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। वहीं अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी संबंधित थानों से जुटाई जा रही है।