मथुरा में आसमानी बिजली से नुकसान:मंदिर की दीवार में दरार, दो घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले

Aug 31, 2025 - 18:00
 0
मथुरा में आसमानी बिजली से नुकसान:मंदिर की दीवार में दरार, दो घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले
मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में रविवार तड़के तेज वर्षा के बीच आसमानी बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। जहां एक ओर यमुना किनारे बसे गांव मझोई में मंदिर की गुम्मद पर बिजली गिरने से प्राचीर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें गहरी दरार आ गई, वहीं छाता क्षेत्र के अहूरी गांव में बिजली गिरने से एक मकान के इन्वर्टर और बैटरी फटने से घरवाले दहशत में आ गए। लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मंदिर के गुंबद में दरार जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे अचानक मौसम का रुख बदला और तेज वर्षा शुरू हो गई। इसी दौरान मझोई गांव स्थित प्राचीन मंदिर की गुंबद पर आसमानी बिजली गिर गई। तेज धमाके के साथ पूरी प्राचीर में बड़ी दरार आ गई। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के समय मंदिर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। मंदिर समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मंदिर की मरम्मत कराने की मांग की है। मकान में इन्वर्टर और बैटरी फटी वहीं छाता क्षेत्र के अहूरी गांव में भी बिजली गिरने से एक घर में रखा इन्वर्टर और बैटरी फट गई। मकान मालिक संजय ने बताया कि तड़के साढ़े तीन बजे परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर सभी जाग गए और देखा कि घर के उपकरण जलकर नष्ट हो गए हैं। संजय ने बताया कि परिवार के लोग सुरक्षित हैं लेकिन घटना से सभी सहम गए। लगातार वर्षा से बढ़ी परेशानी रविवार सुबह से शुरू हुई तेज बारिश अब तक जारी है। शहर से लेकर देहात तक मूसलाधार वर्षा के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। इससे आमजन को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई निचले इलाकों के घरों में पानी घुसने की सूचना भी मिली है। हालांकि, वर्षा से लोगों को उमस और गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन जलभराव और बिजली गिरने की घटनाओं ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0